है तो बस एक शब्द पर ज़िन्दगी की सबसे बड़ी ज़रूरत है दोस्ती
बदल जाता है हर वक्त,हर शख्स बदल जाता है कभी ना कभी
नही बदलती तो ये दोस्ती!
कहते हैं किसी रिश्ते को मजबूत बनाना है तो दोस्त बनो..
रिश्ता चाहे कुछ दिन या हो सालों पुराना, दिल से निभाना है तो दोस्त बनो..
प्यार की पहली सीड़ी पहली कोशिश है दोस्ती..
किसी का उम्र भर साथ निभाना है तो दोस्त बनो..
किसी का उम्र भर साथ निभाना है तो दोस्त बनो..
हर रिश्ते को नई सांस देती है दोस्ती
अनजान हर मुलाकात को नाम देती है दोस्ती
बदल जाते हैं मौसम कई ज़िन्दगी के
नही बदलती दोस्तों ये दोस्ती!!
Comments
Post a Comment